अपराध
मुख्तार के बेटे अब्बास पर लगा गैंगस्टर

गैंग के चार सदस्यों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज
माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी के बेटे और वर्तमान विधायक अब्बास अंसारी के जल्द जेल से बाहर निकलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अब्बास के खिलाफ
चित्रकूट के सदर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके अलावा उसके गैंग के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ भी यह मुकदमा चित्रकूट में दर्ज किया गया है। अब्बास इस समय कासगंज जेल में बंद है, जबकि मुकदमे में नामजद चार अन्य सहयोगी जमानत पर बाहर हैं।
अब्बास अंसारी के परिवार वाले और सांसद चाचा अफजाल अंसारी ने पिछले ही दिनों कहा था कि जल्द ही अब्बास जेल से बाहर आएगा। उसे ज्यादातर मामलों में जमानत मिल गई है। अब्बास की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में भी अपने मामलों को लेकर याचिका दायर की गई थी। अब गैंगस्टर का नया मामला दर्ज होने के कारण जल्द जेल से बाहर आने की उम्मीद एक तरह से खत्म हो गई है।