मुम्बई
मुंबई में आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट पर पुलिस

नवरात्र को लेकर पुलिस चौकस
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आतंकी हमले की आशंका के चलते एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां भीड़-भाड़ होती है। शहर के हर कोने में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी चेतावनी के बाद सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जहां भी ज्यादा भीड़ जमा होती है, वहां पुलिस की मॉक ड्रिल कराई जाएगी। इसके अलावा, हर जोन के डीसीपी को सुरक्षा पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को भीड़-भाड़ वाले बाजारों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जो कि ऐसे इलाके हैं जहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं और वहां दो प्रमुख धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं।
नवरात्रि के पर्व को लेकर हाई अलर्ट
पूरे देश में जल्द ही नवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा, जिसके दौरान कई स्थानों पर पंडाल स्थापित किए जाते हैं और भारी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। इसी समय मुंबई में आतंकवादी गतिविधियों का खतरा भी बना हुआ है। यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि कुछ असामाजिक तत्व या आतंकवादी भीड़ में छिपे हो सकते हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
मुंबई पुलिस ने संभावना जताई है कि आतंकवादी सामान्य नागरिकों के बीच किरायेदार के रूप में रह सकते हैं और उनके खतरनाक इरादे हो सकते हैं। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सभी नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, खासकर मकान मालिकों और किरायेदारों को। मकान मालिकों को यह निर्देश दिया गया है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर आतंकवादी होने का शक हो, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए।