अपराध
मीर घाट गोलीकांड – वादी सहित 10 नामजद पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

वाराणसी। विश्वनाथ धाम से चंद कदम की दूरी पर मीर घाट में सपा नेता के घर के गोलीकांड में नया मोड़ आ गया। इस मामले के एक आरोपी गोविंद यादव की मां ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर गोलीकांड के वादी सपा नेता विजय यादव उर्फ विज्जू समेत 10 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थी। अदालत ने दशाश्वमेध थाना प्रभारी को उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
मीर घाट की रहने वाली सुमन यादव आरोप है कि 30 जून 2024 को करीब 12 बजे पुत्र गोविंद यादव पूर्व के एक विवाद में पंचायत के लिए बुलाने पर विजय यादव के घर की ओर जा रहा था। तभी गोविंद को मीर घाट की गली में देखते ही विजय यादव व उसके तीनों बेटे पुन्ना यादव, सुमित यादव और गोलू यादव, अजय यादव, चीकू, आर्यन पांडेय, विजय के परिवार की दो-तीन लड़कियां, एक महिला व चार-पांच अन्य लोग ईंट-पत्थर, लाठी-डंडा, राड और असलहे से हमला कर दिया।
हमले में गोविंद खून से लथपथ हो गया था। सुमित ने गोविंद को मारने के लिए फायरिंग भी की। गोविंद की जान पर खतरा देख गली के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आई तो गोविंद की जान बच पाई। पुलिस ने गोविंद की गंभीर स्थिति देख कर उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।