मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर : 51 टीबी मरीजों में पोषण पोटली वितरित

मिर्जापुर। जनपद में 100 दिवसीय सघन टीबी खोजी अभियान के तहत क्षय विभाग द्वारा टीबी मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को चुनार क्षेत्र के 51 टीबी मरीजों को होप वेलफेयर ट्रस्ट, वाराणसी के सहयोग से चुनार पीएचसी पर पोषण पोटली भेंट की गई और मरीजों को गोद लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश कुमार पटेल ने उपस्थित मरीजों को नियमित दवा सेवन और पौष्टिक आहार पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि टीबी अब असाध्य रोग नहीं है, इसे नियमित उपचार और संतुलित आहार से पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने टीबी के लक्षणों, सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क दवा और डीबीटी योजना के तहत 1000 प्रतिमाह आर्थिक सहायता की जानकारी साझा की। उन्होंने मरीजों से अपील की कि वे खांसते और छींकते समय मास्क, रुमाल या गमछे का प्रयोग करें और स्वस्थ होने के बाद टीबी चैंपियन के रूप में समाज में जागरूकता फैलाएं।
ट्रस्ट के प्रतिनिधि श्यामाकांत ने कहा कि भविष्य में भी मिर्जापुर में टीबी मरीजों की मदद के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी धनेश कुमार, इफ्तिखार अहमद, अखिलेश यादव, मनभावन, अनिल विश्वकर्मा और ट्रस्ट के सहयोगी संदीप गुप्ता, जितेंद्र यादव, सीपू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।