Connect with us

मिर्ज़ापुर

मिर्जापुर को नशामुक्त और टीबी मुक्त बनाने का राज्यपाल का आह्वान

Published

on

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को मिर्जापुर के जंगल मोहाल गांव में ग्रीन आर्मी और होप फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने महिलाओं की आत्मनिर्भरता, बालिकाओं की शिक्षा और नशामुक्ति की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की मुख्यधारा में आएं और आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने ग्रीन आर्मी की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि ये महिलाएं समाज में नशामुक्ति और शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर रही हैं। राज्यपाल ने ग्रीन आर्मी की सदस्याओं और छात्राओं को साइकिल, साड़ी और कंबल वितरित किए।

बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान
राज्यपाल ने कहा कि बालिकाओं को पढ़ाई के लिए हर संभव सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में स्कूल जाने वाली छात्राओं के लिए साइकिल वितरण का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने महिलाओं और छात्राओं से अपील की कि वे अपने गांवों में नशामुक्ति और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएं।

नशामुक्त मीरजापुर बनाने का आह्वान
राज्यपाल ने मीरजापुर को नशामुक्त और टीबी मुक्त जिला बनाने की दिशा में ग्रीन आर्मी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी मादक पदार्थ न बेचे या उपयोग करे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नशामुक्ति के अभियान में सहयोग करें।

Advertisement

राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता और बच्चों की जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही साफ-सफाई और अनुशासन सिखाया जाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूल किट, प्रमाण पत्र, डेमो चेक, सिलाई मशीन, साइकिल, साड़ी और कंबल का वितरण किया गया। राज्यपाल ने शहीद चंद्रप्रकाश पटेल के परिवार को भी सम्मानित किया। वहीं, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने राज्यपाल को ओडीओपी योजना के तहत निर्मित पीतल उत्पाद भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मीरजापुर के हर क्षेत्र में विकास हुआ है।

महिलाओं की आत्मनिर्भरता और शिक्षा का संदेश
महामहिम ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और बालिकाओं को शिक्षित करने से समाज में सकारात्मक बदलाव आएंगे। उन्होंने ग्रीन आर्मी और होप फाउंडेशन को इस दिशा में किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी, डीआईजी आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page