अपराध
मारपीट कर युवक को किया घायल, मनबढ़ो की तलाश में जुटी पुलिस
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां टड़िया गांव में गुरुवार की रात साढ़े दस बजे कुछ मनबढ़ लोगों ने राहुल साहनी नाम के एक युवक पर उस समय हमला बोल दिया जब रात में बिजली कटी थी। राहुल अपने घर से कुछ दूरी पर वरुणा नदी के पास चहल-कदमी कर रहा था। तभी वहां पर चार से पांच की संख्या में मनबढ़ प्रवृत्ति के कुछ लोग आये और उन्होंने राहुल के ऊपर ईट पत्थर से हमला कर उसे घायल कर दिया।
मारपीट में दबंगों ने राहुल का मोबाइल फोन भी छीन लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की तो मालूम हुआ कि मारपीट करने वाले शिवपुर थाना क्षेत्र के चमांव गांव के थे। राहुल को सिर और पैर में चोट लगी है। पुलिस ने राहुल साहनी का मेडिकल चेकअप काशी विद्यापीठ ब्लाक पर कराया। राहुल ने थाने में रोशन यादव पुत्र बिहारी यादव सहित सात लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है।