वाराणसी
‘मां वैष्णो महिला सेवा संस्थान’ ने तीज के उपलक्ष्य में महिलाओं को वितरित की साड़ी समेत पूजन सामग्री

वाराणसी। मां वैष्णो महिला सेवा संस्थान की तरफ से गोद लिए गांव नई बस्ती पांडेयपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति तीज के उपलक्ष्य में महिलाओं को तीज की साड़ियां एवं सुहाग से संबंधित पूजन सामग्री का वितरण किया। मां वैष्णो महिला सेवा संस्थान भारत की प्रदेश अध्यक्ष प्रज्ञा मिश्रा ने कहा कि, हिंदू धर्म में हर त्यौहार मनाने की विशेष परंपरा होती है उन्हीं में से एक त्यौहार तीज का होता है जिसका सुहागिन महिलाओं को हर साल इंतजार होता है। आदर्श जोड़ी के उदाहरण ‘गौरीशंकर’ से प्रार्थना है कि सभी सुहागिन महिलाओं का सुहाग हमेशा जीवन के अंतिम पड़ाव तक बना रहे।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा पांडेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष प्रज्ञा मिश्रा, मंजू पांडेय, ममता उपाध्याय, किरण अग्रवाल, इप्शा वडेरा इत्यादि लोगों ने अपना सहयोग पूरी निष्ठा से दिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।