पूर्वांचल
मां की डांट से क्षुब्द होकर किशोरी ने लगाई गंगा में छलांग, मछुआरे की तत्परता से बची जान
कछवां/मिर्जापुर। भटौली पक्का पुल से शनिवार को कछवां थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव की रहने वाली संजना (17) पुत्री विनोद बिन्द ने भटौली पक्का पुल पर पहुंच कर बीच गंगा में छलांग लगा दिया। लेकिन संयोग अच्छा ही था कि गंगा किनारे मछुआरे थे जिन्होंने इस घटना को होते देख लिया और देखते ही वह आनन फानन में मछुआरे तैर कर गंगा की धारा में पहुंचे और किसी तरह काफी प्रयास के बाद किशोरी को गंगा के पानी से बाहर निकाल कर ले आए।
मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने अपनी गाड़ी में अचेत किशोरी को लेकर मंडलीय चिकित्सालय ले गये। जहां पर चिकित्सकों के प्रयास से अचेत किशोरी होश में आ गयी। सब इंस्पेक्टर फूलचंद निषाद ने बताया कि, भटौली पक्का पुल से गंगा में किशोरी ने छलांग लगाया था।
जानकारी के अनुसार ,उसकी मां ने उसे किसी बात को लेकर डांट दिया था। जिससे वह नाराज होकर आत्महत्या करने जैसा कड़ा कदम उठाया। लेकिन सहयोग अच्छा था कि उसे गंगा किनारे मछुआरों ने बचा लिया। अब वह खतरे से बाहर है।