Connect with us

वाराणसी

महालक्ष्मी पूजन के तीसरे दिन हुआ सुंदरकांड का पाठ

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। प्रमुख सामाजिक सांस्कृतिक एवं समाजसेवी संगठन युवा अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में चल रहें पांच दिवसीय महालक्ष्मी पूजनोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज टाउनहाल के प्रांगण में सुंदरकांड का पाठ का भव्य आयोजन किया गया। श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति नें सर्वप्रथम पंच प्रतिमाओं प्रथम पूज्य श्री गणेश सरस्वती महालक्ष्मी माता काली एवं महाबली हनुमान को पुष्प अर्पित कर समाज के सुख समृद्धि एवं लोक कल्याण के लिए के साथ पूजन किया। सुंदरकांड का पाठ एवं भजन श्रीमानस मंडल चौखम्भा के भक्त जनों नें संयुक्त रूप से किया। ढोलक पर दुर्गा प्रसाद शशि हारमोनियम पर सौरभ उपाध्याय सहित अजय अग्रवाल नीलेश अग्रवाल आदित्य अग्रवाल नें पाठ एवं भजन किया। गौरी गणपति के लाल मेरे द्वारे पे आना रे से प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की आराधना से कार्यक्रम शुरू हुआ। तत्पश्चात सुंदरकांड हनुमान चालीसा बजरंग बाण के बाद आरती कर पाठ समाप्त हुआ। वहां उपस्थित सभी भक्त जनों को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वागत संस्था के अध्यक्ष अजय कृष्ण अग्रवाल संचालन सलिल अग्रवाल एवं संयोजन आमोद अग्रवाल विनय अग्रवाल और अमिता अग्रवाल नें किया। उक्त अवसर पर संरक्षक अनिल अग्रवाल महामंत्री प्यारे कृष्ण अग्रवाल प्रद्युम्न अग्रवाल गौरव अग्रवाल सीए अरुण अग्रवाल बुलानाला विजय कृष्ण अग्रवाल बजरंग अग्रवाल बृज कमल दास अग्रवाल दिव्य विभव बंसल अरविन्द सिकारिया सुयश अग्रवाल सुनीता अग्रवाल उर्मिला अग्रवाल सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्थित रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa