वायरल
महात्मा गांधी की जगह नोटों पर छपे ‘अनुपम खेर’

गुजरात। अहमदाबाद में सोने-चांदी के व्यापारी के साथ बड़ी धोखाधड़ी हो गई। शातिर जालसाजों ने 1.30 करोड़ रुपये के नकली नोट देकर 2 किलो से ज्यादा सोना ठग लिया और रफूचक्कर हो गए। करोड़ों का सोना खरीदने के लिए आरोपियों ने पूरी फर्जी अंगड़िया फर्म बनाई गई थी।
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, सोने-चांदी के बिजनेसमैन मेहुल ठक्कर के पास 23 सितंबर को परिचित लक्ष्मी ज्वैलर्स के मैनेजर का कॉल आया था। उसने पूछा था कि 2 किलो 100 ग्राम सोना खरीदना है, उसका दाम क्या है? मेहुल पिछले 15 से ज्यादा साल से लक्ष्मी ज्वेलर्स के साथ धंधा कर रहे हैं, तो उन्होंने भरोसे के साथ 1.60 करोड़ रुपये में सौदा तय कर दिया और दूसरे दिन सोना भिजवाने का वादा कर दिया।
तो वहीं सोशल मीडिया पर 500 रुपए के नोट की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिन पर महात्मा गांधी की जगह अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीरें लगी हैं। खुद अनुपम खेर भी इन नोटों को देखकर हैरान हैं। कई लोग इन पर मीम्स भी बना रहे हैं।