वाराणसी
महाकुंभ : मौनी अमावस्या पर उमड़ी भीड़, नेशनल हाईवे जाम
गाड़ियों की लगी लंबी कतारें, यात्री परेशान
मिर्जामुराद (वाराणसी)। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के चलते प्रशासन ने बुधवार सुबह मिर्जामुराद के रखौना गांव के पास नेशनल हाईवे पर प्रयागराज जाने वाले वाहनों को पूरी तरह रोक दिया। इसके कारण हाईवे पर किलोमीटरों लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात करीब 2 बजे किसी अफवाह के चलते महाकुंभ में भगदड़ मच गई, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार सुबह वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे और वाराणसी फेस-1 रिंग रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया।
हाईवे पर फंसे यात्रियों को भोजन-पानी की समस्या से जूझना पड़ा, जिससे उनकी पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई और नारेबाजी भी की गई। अंततः, 12 घंटे की मशक्कत के बाद बैरिकेड हटाकर यातायात बहाल किया गया, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।