वाराणसी
महाकुंभ भंडारे में भाजपा नेताओं ने वितरित किया भोजन
मिर्जामुराद। महाकुंभ यात्रियों की सेवा के लिए सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के रखौना में हाईवे किनारे निशुल्क भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में बड़ी संख्या में कुंभ यात्री पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय और सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू की प्रतिनिधि अदिति पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यात्रियों को भोजन वितरित किया।
भंडारे में सेवा कार्य में जुटे प्रमुख लोगों में सिद्धार्थ कुशवाहा, प्रवीण सिंह गौतम, नारायण सिंह, संजीव सिंह गौतम, विद्यापीठ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, शैलेंद्र सिंह शैलू, अश्वनी पांडेय, सुजीत पाल, ज्ञानेश जोशी, राम सकल पटेल, रामविलास पटेल, अरविंद पटेल, अनिल कुमार पांडेय, बैजनाथ पटेल और जगदीश जायसवाल सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।