वाराणसी
मदनपुरा मंदिर में पूजा की व्यवस्था करेगा विद्वत परिषद
काशी विद्वत परिषद ने मदनपुरा में मिले मंदिर में पूजा कराने की जिम्मेदारी ली है। परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि मंदिर में पूजा का अधिकार हिंदू समाज को है और इसके लिए प्रशासन से बातचीत की जा रही है। जैसे ही सहमति बनती है पूजा-पाठ की व्यवस्था की जाएगी।
परिषद की टीम मंदिर का निरीक्षण भी करेगी और उसकी प्राचीनता पर शोध करेगी। सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने काशीवासियों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और मदनपुरा में सिद्धिश्वर महादेव के स्थान पर विवाद न बढ़ाएं। उनका कहना है कि समय का इंतजार करें और प्रशासन की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पूजा करने से कोई मना नहीं कर सकता, लेकिन पहले मंदिर की प्राचीनता पर शोध किया जाएगा और इसके बाद विद्वत परिषद पूजा कराने के लिए तैयार है।