मिर्ज़ापुर
मड़िहान में मुहम्मद अय्यूब की सेवानिवृत्ति
मड़िहान (मिर्जापुर)। मड़िहान तहसील के सब रजिस्ट्रार मुहम्मद अय्यूब शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए, जिसके अवसर पर एक भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया। तहसील के अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया और अंग वस्त्र भेंट कर विदा किया। इस दौरान समारोह का संचालन कर रहे अखिलेश दुबे की आंखें नम हो गईं।
सेवानिवृत्ति के बाद मड़िहान के नए सब रजिस्ट्रार के रूप में शुभकर प्रसाद पाण्डेय ने कार्यभार संभाला। कार्यक्रम में अधिवक्ता जंग बहादुर सिंह, सुरेश कुमार, रामधनी सिंह, पप्पू लाल सिंह, राकेश पांडे, कुंज बिहारी सिंह, कमलेश पाठक, ओम प्रकाश दुबे, अर्जुन सिंह, देवराज, मनोज कुमार, प्रशांत मिश्रा, राजेश चौबे, सुनील दत्त सिंह, राम सजीवन, विनोद कुमार सहित कई अधिवक्ता और कर्मचारी मौजूद रहे।
Continue Reading