मऊ
मऊ में जल जीवन मिशन पर हुआ प्रशिक्षण

मऊ। जल जीवन मिशन के तहत आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पेयजल से संबंधित मुद्दों और मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के प्रमुख आयामों पर जानकारी देना था। प्रशिक्षण में हर घर नल योजना की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने, संभावित समस्याओं के समाधान और टंकी हैंडओवर तक की प्रक्रिया में हितधारकों की भूमिका पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से वे अपने ग्राम पंचायत को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायता कर सकते हैं और जलजनित बीमारियों से बचाव सुनिश्चित कर सकते हैं।
उन्होंने समूह चर्चा, पीपीटी प्रदर्शन और फिल्म दिखाकर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की प्रभावी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।स्थानीय स्तर पर तकनीकी सहायक चंदन ने प्रतिभागियों को फिल्म के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, आजमगढ़ मंडल के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में एडीओ पंचायत राजेश तिवारी, खंड प्रेरक विवेक कुमार सिंह, प्रधान रामप्रवेश, श्रीकृष्ण, रामश्रय, दुर्गावती, और पंचायत सहायक रागिनी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों में रिंकू, सुनीता, माधुरी, संगीता, उषा, निशा आदि ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का समापन ब्लॉक प्रमुख घोसी रामकृष्ण यादव द्वारा किया गया।