मिर्ज़ापुर
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कर्मचारी संगठनों की समस्याओं पर चर्चा
मिर्जापुर। मंडलायुक्त डॉ. मुथु कुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में सोमवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की समस्याओं और मांगों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न सेवा संघों के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में पदाधिकारियों ने जिला स्तर पर शासनादेशों के पालन में हो रही लापरवाहियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने मृतक आश्रितों को समय पर नियुक्ति देने, कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति देयकों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने, वार्षिक प्रविष्टि एवं एसीपी समय से जारी करने, निर्वाचन ड्यूटी के भत्ते का शीघ्र भुगतान करने, और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदोन्नति के अवसर बढ़ाने जैसी मांगें रखीं।
इसके अलावा, बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया कि कई कर्मचारियों का स्थाईकरण अभी तक लंबित है। संगठनों ने मांग की कि कर्मचारियों के लिए जनपद के निकट तैनाती और विभागों में पदोन्नति को प्राथमिकता दी जाए।
मंडलायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि लंबित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिकतर समस्याएं जिला स्तर पर लंबित हैं, जिन्हें आगामी बैठक में संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारियों को बुलाकर सुलझाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कर्मचारियों को शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत पहुंचाने और कार्यप्रणाली में सुधार का निर्देश दिया।
बैठक में राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी, जिलामंत्री राकेश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र, कलेक्ट्रेट संघ की पूनम सिंह व बृजेश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलामंत्री राजाराम, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष पीयूष दुबे सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।