पूर्वांचल
भ्रष्टाचार के सवाल पर पत्रकार से भिड़े मंत्री गिरीश चंद्र यादव

बाहुबली धनंजय सिंह ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का किया समर्थन
जौनपुर। बीजेपी के सदस्यता अभियान के पत्रकार वार्ता के दौरान जौनपुर में बुधवार को राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव और एक निजी चैनल के पत्रकार राजकुमार सिंह के बीच जमकर शब्द-बाण चला। इस बहस में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने पत्रकार को देख लेने तक की धमकी दे डाली। पूरा मामला तब गरम हो गया, जब पत्रकार ने विकास कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री से सवाल किया।
दरअसल, मंगलवार को नगर के वाजिदपुर तिराहा स्थित एक होटल में बीजेपी ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था। इस पत्रकार वार्ता में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह समेत बीजेपी के पदाधिकारी और नेता मौजूद थे। पत्रकार वार्ता के दौरान एक निजी चैनल के रिपोर्टर राजकुमार सिंह ने मंत्री गिरीश यादव से भ्रष्टाचार को लेकर सवाल किया। इस पर मंत्री ने कहा कि आज की पत्रकार वार्ता सदस्यता अभियान को लेकर है, वह इसके अलावा कोई और जवाब नहीं देंगे। पत्रकार ने फिर आग्रह किया कि, जिले की कई योजनाओं में लगातार भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है, तो इस पर सरकार की तरफ से बयान आना जरूरी है।
पत्रकार के इस सवाल के बाद मंत्री जी ने आपा खो दिया और मंत्री जी गुस्से में इतने लाल हो गए कि पत्रकार को देख लेने तक की धमकी दे डाली। मंत्री जी का गुस्सा देख वहां मौजूद सभी पत्रकारों में भी आक्रोशित हो गए। कुछ पत्रकारों ने इस तू-तू और मैं-मैं की रिकॉर्डिंग की और अब यह रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
पूर्वांचल के बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाते हुए लिखा कि, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को ” देख लेने ” या ” दो कौड़ी ” का कहने जैसी शब्दावली का प्रयोग सर्वथा अनुचित है। आज जौनपुर में पत्रकार के साथ हुए इस अशोभनीय रवैये पर संज्ञान लेते हुए सरकार अनुशासनात्मक कार्यवाई करे और पत्रकार द्वारा उठाये गए मुद्दों की निष्पक्षता से जांच हो ।