Connect with us

वाराणसी

भाजपा के राज में महिलाओं की स्थिति दयनीय : अजय राय

Published

on

नरेंद्र मोदी के सुशासन में मिडिल क्लास फैमिली का समीकरण और बजट बिगड़ा : अजय राय

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने बुधवार को लहुराबीर स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कई मुद्दों पर अपना विचार व्यक्त किया और केंद्र सरकार पर जमकर कटाक्ष किया।

अजय राय ने महिला मुद्दे पर बातचीत के दौरान बताया कि, हमारे धर्म शास्त्रों में नारी को शक्ति और देवी के रूप में पूजा गया है। पर यह कितने दुर्भाग्य की बात है कि आज नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में और खुद उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मातृ शक्ति के साथ किस तरह के अपराध हो रहे हैं। यह किसी से छुपा नहीं है। खुद बनारस में अगर देखा जाय तो यहां बीएचयू में पिछले कुछ सालों से हमारी बेटियों के साथ ऐसी कई घटनाएं घटी हैं जिनको लेकर काशी का सम्मान पर सवालिया निशान लगा।

अजय राय ने कहा कि, जब चुनाव आया है तो मोदी जी को नारी वंदन की याद आ रही है। खुद उनकी नाक के नीचे हाथरस, उन्नाव, बीएचयू, मणिपुर, कर्नाटक, महिला पहलवानों समेत पूरे देश में हमारी मातृ शक्ति के साथ कितने घृणित और जघन्य अपराध हुए पर उन्हें इसका बिल्कुल भी परवाह नहीं था। बस खानापूर्ति के तौर पर उन्होंने सिर्फ एक ट्वीट किया।

Advertisement

अजय राय ने मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि, क्या हमारी माताएं बहनें इन सभी समस्याओं से परेशान नही हैं। आज दवा, स्कूल की फीस, घर का बजट चलाना कितना मुश्किल हो गया है। यह हमारी माताओं बहनों से अधिक और कौन जान सकता है। मोदी जी ने अपने तथाकथित सुसाशन में परिवारों का पूरा समीकरण और बजट बिगाड़ दिया है। इस सच्चाई को सबसे अधिक अगर कोई समझता है तो हमारी माताएं और बहनें ही समझ रही हैं।

अजय राय ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, मोदी जी को इस बात का कहीं न कहीं अंदाजा है। मोदी जी जब 2014 और 2019 में काशी से चुनाव लडे तो सिर्फ पर्चा दाखिल करने वाराणसी आए, लेकिन 2024 में वे पर्चा दाखिल करने के बाद से वे आज तक में तीन बार दो दो दिनों के लिए वाराणसी का दौरा कर चुके हैं। कहीं न कहीं उनके अंदर इस बात का डर है। क्योंकि जो उनका जो झूठ क्योटो से शुरू होकर काला धन, नोट बंदी के रास्ते 2024 तक वाराणसी पहुंचा है, उसकी पूरी सच्चाई काशी समेत पूरे देश ने देख ली है।

उन्होंने आगे कहा, काशी एक आध्यात्मिक और बौद्धिक नगरी रही है । काशी की महान और प्रबुद्ध जनता कभी भी किसी को बर्दास्त नही करती और उसमे भी बात अगर घमंड की हो तो वह विशेष बात है। यह घमंड ही तो है कि जो रुद्राभिषेक और मौली बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी को चढ़ाया जाता है, उसे खुद मोदी जी ने धारण कर खुद का अभिषेक कराया। काशी, बाबा महादेव की नगरी है। यहां बाबा की मर्जी के बगैर कुछ भी नही होता। इस बार का चुनाव काशी की महान और प्रबुद्ध जनता खुद लड़ रही है । मैं तो सिर्फ एक निमित्त मात्र हूं । मैने तो खुद का जीवन अपनी जन्मभूमि और कर्म भूमि को समर्पित कर दिया है । इसी माटी में जन्म लिया हूं और इसी माटी का अभिषेक करता हूं। मां गंगा को गोद में पला बढ़ा हूॅं।‌ इसी काशी में अपनों की सेवा करते हुए जीवन को समर्पित कर देना ही मेरे जीवन का सर्वोच्च कामना है।

बीएचयू में प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी के कार्यकाल से लेकर वर्तमान कुलपति प्रोफेसर जैन के कार्यकाल में जिस जघन्य तरीके से हमारी बेटियों के साथ अपराध भाजपा के नेताओं ने किया वह किसी से छुपा नहीं है। यह कितने शर्म की बात है कि जिस वक्त हमारी बीएचयू की बेटियां सिंह द्वार पर अपनी अस्मिता को बचाने के लिए धरना दे रही थीं। उस वक्त प्रधानमंत्री बनारस के दौरे पर आए थे, पर उन्होंने उन बेटियों की पीड़ा जानने की बजाय अपने निर्धारित रूट के रास्ते को ही बदल दिया।

इसके बाद पुनः हाल के दिनों में नरेंद्र मोदी कई बार काशी दौरे पर आए पर उन्होंने बीएचयू की बिटिया, जिसके साथ उनकी अपनी पार्टी के दरिदों ने सामूहिक बलात्कार किया, उसका वीडियो बनाकर वायरल किया उस बिटिया की कोई कुशलक्षेम तक जानने की कोशिश नही की और तो और खुद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने यह सबकुछ जानते हुए भी उन तीनो रेपिस्टों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाकर उन्हें पुरस्कृत भी किया।

Advertisement

अजय राय ने कहा कि, जब मैंने बिटिया के साथ हुए इस जघन्य आपराधिक दुष्कृत्य पर बिटिया के पक्ष ने आवाज उठाई तो शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुझ पर मानहानि का मुकदमा कर दिया। आखिर इस सच्चाई को काशी समेत पूरे देश ने देखा कि सच्चाई किसके साथ थी। अजय राय ने सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या योगी जी ने उन जघन्य रेपिस्टों के घर बुलडोजर चलवाया ? आखिर यह कैसा दो मुंहापन है ? यह कैसा नारी वंदन है ? एनसीआरबी के राष्ट्रीय आंकड़े बताते हैं कि मोदी जी के कार्यकाल में पूरे देश में हमारी मातृ शक्ति के साथ किस तरह के भयावह आपराधिक दुष्कृत्य हुए हैं ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page