अपराध
भाई से गर्भवती हुई नाबालिग लड़की, हाईकोर्ट ने उठाया ठोस कदम
मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 13 साल के एक लड़के ने अपनी 15 साल की बहन को गर्भवती कर दिया। इस मामले का परत तब खुला जब लड़की ने मां से पेट दर्द की शिकायत की और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो पता चला की वो प्रेग्नेंट है। जब पीड़िता की मां ने उससे सवाल जवाब किया तो उसने बताया कि, जब घर पर कोई नहीं होता था तो उसका भाई अश्लील फिल्म दिखाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था।
इसके बाद मां ने अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मां के शिकायत पर बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे किशोर गृह भेज दिया गया।अपनी नाबालिक बेटी के गर्भपात को लेकर परिवार ने मुंबई हाई कोर्ट में अर्जी लगाई थी।
इसी मामले में कोर्ट ने पीड़िता की हालत को देखते हुए 24 सप्ताह के गर्भपात की इजाजत दी है।बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संदीप मार्ने और न्यायमूर्ति नीला गोखले की अवकाश पीठ ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि, स्थिति की तात्कालिकताओं को ध्यान में रखते हुए, साथ ही नाबालिग के हित और उसकी सुरक्षा को देखते हुए 24 सप्ताह के गर्भपात की इजाजत दी है। कोर्ट ने कहा कि, यदि गर्भपात की अनुमति नहीं दी गई तो विभिन्न सामाजिक और चिकित्सीय दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।