वाराणसी
भगवान श्री महावीर जी की जय के साथ निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| महावीर जयंती के अवसर पर गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकली. जो मैदागिन बुलानाला नीचीबाग होते हुए चौक स्थित प्रतिष्ठान कन्हैया लाल गुलाल चंद्र सर्राफ पहुंची. जहां सामाजिक संस्था संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन द्वारा भगवान महावीर की आरती कर पूजन किया गया. साथ ही श्रद्धालुओं का स्वागत जल एवं फल वितरण के साथ किया गया.
इस अवसर पर आलोक कुमार जैन, लव जी अग्रवाल, गिरधर दास अग्रवाल (चम्पालाल), भूपेंद्र कुमार जैन,गरिमा टकसाली, राजकिशोर, पवन मित्तल, राजेश, सुबोध जैन, संजय “गिरिराज”, श्रुति जैन, ममता, राजेंद्र अग्रवाल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Continue Reading