Connect with us

चन्दौली

ब्लॉक प्रमुख ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Published

on

सकलडीहा (चंदौली) विकास खंड के धरहरा गांव में मंगलवार को विभिन्न विकास कार्यों का भव्य लोकापर्ण किया गया। ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने बीआरसी धरहरा सहित गांव में लाखों की लागत से पूरे किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने ग्राम प्रधान श्वेता सिंह के योगदान की सराहना की।

धरहरा बीआरसी में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम (मिड-डे मील) के दौरान बच्चों को भोजन करने में दिक्कत होती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए ग्राम प्रधान श्वेता सिंह ने मल्टीपरपज टीन शेड का निर्माण कराया, जिसकी लागत 10 लाख रुपये रही। इसके अलावा, ब्लॉक संसाधन केंद्र में 6 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग कार्य किया गया। वहीं, 12 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, और 10-10 लाख रुपये की लागत से ढक्कनदार नाली एवं अन्य इंटरलॉकिंग कार्य पूरे किए गए।

लोकापर्ण समारोह के दौरान ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान की सक्रिय भागीदारी से गांव की मूलभूत समस्याओं का समाधान संभव है। उनके विकास कार्यों को अधिकारियों और ग्रामीणों ने खूब सराहा। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय, प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, जेपी रावत, नीरज सिंह बाला, जयनारायण यादव, अमित तिवारी, अशोक सिंह, श्वेता सिंह, बृजेश पांडेय, कल्लू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa