वाराणसी
बीएचयू की स्टाफ नर्स ने संदिग्ध स्थिति में लगायी फाँसी, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के नासीपुर इलाके में एक दुखद घटना सामने आयी है। बीएचयू में कार्यरत 30 वर्षीय स्टाफ नर्स आरती ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के मकान में पिछले एक महीने से किराए पर रह रही थीं।
यह मामला तब सामने आया जब सुबह वह अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचीं और उनके फोन का जवाब नहीं मिला। चिंता बढ़ने पर उनके साथियों ने घर जाकर स्थिति की जांच की, जहां उन्होंने आरती को मृत पाया।
घटना की सूचना मिलते ही चितईपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मकान मालिक और आरती के परिवार से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरती का पति, जो हरियाणा में अपनी बेटी के साथ रह रहें थे, वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं ।फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।