Connect with us

राज्य-राजधानी

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 59 गिरफ्तार

Published

on

बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों के लिए निकली भर्ती पर बुधवार को छह चरणों में लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा में कई मुन्ना भाई पकड़े गए। दूसरे की जगह पर परीक्षा देने वाले युवक भी दबोचे गए। कुल मिलाकर इस परीक्षा में 59 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बता दें कि, बिहार पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 21,391 पदों पर चयन के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा यह परीक्षा सात से 28 अगस्त के बीच छह चरणों में आयोजित की गई। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 17,87,720 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से 14, 38,154 अभ्यर्थियों ने अपना ई प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था और इनमें से करीब 67 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए।

नकल रोकने के लिए सभी केंद्रों का सीसीटीवी की लाइव स्ट्रीमिंग से इस बार निगरानी की गई थी। जैमर के दौरान केंद्राधीक्षकों से संपर्क के लिए हॉटलाइन की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए बिहार पुलिस की ओर से सारी व्यवस्था की गई थी। उसके बाद भी कई केंद्रों पर मुन्ना भाई अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। लेकिन पुलिस की सक्रियता से 59 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग कर रहे थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa