राज्य-राजधानी
बारामूला में हुई रिकॉर्डतोड़ वोटिंग, मुंबई में सुस्त मतदान
यूपी की 14 सीटों पर कुल 57.98 प्रतिशत हुआ मतदान
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया। इस दौरान लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तेज धूप और उमस के बावजूद वोटरों का उत्साह कम नहीं हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतारें लगने लगीं थीं।
एक तरफ तो मायानगरी मुंबई, जहां वोट डालने पहुंचे किंग खान, आमिर खान, करीना, सैफ, हीमैन धर्मेंद्र और भी बहुत से सिल्वर स्क्रीन के सितारे… लेकिन जानते हैं मुंबई का टोटल वोटिंग टर्नआउट कितना है ? महज 34 फीसदी। इतना कम मतदान। पश्चिम बंगाल 73 फीसदी वोटिंग के साथ सबसे आगे रहा।
लेकिन मुंबई की जनता को पीछे छोड़ दिया बारामूला (कश्मीर) की वोटिंग ने। यहां लोग पोलिंग बूथ पर उस जज्बे के साथ उमड़े थे, जो सही मायने में लोकतंत्र के महोत्सव का अहसास कराता है।धारा 370 से कश्मीर को आजादी मिलने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए। सोमवार को कश्मीर की बारामूला सीट पर वोटिंग हुई। खास बात ये कि यहां के वोटर्स ने दोपहर में ही साल 2019 में हुए मतदान का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में इन सीटों पर कुल 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 52.23 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि बाराबंकी सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा। यहां पर 67.10 प्रतिशत वोटिंग हुई। रायबरेली में 58.04 प्रतिशत, अमेठी में 54.40 प्रतिशत, जालौन में 56.15 प्रतिशत मतदान हुआ।इसी तरह फैजाबाद लोकसभा सीट पर 59.10 प्रतिशत, कैसरगंज में 55.68 प्रतिशत झांसी में 63.70 प्रतिशत, हमीरपुर में 60.56 प्रतिशत, बांदा में 59.64 प्रतिशत, फतेहपुर में 57.05 प्रतिशत, कौशाम्बी में 52.79 प्रतिशत और गोंडा में 51.64 प्रतिशत मतदान हुआ।