वाराणसी
बाइक सवार किशोर ट्रैक्टर से टकराये, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

तीनों किशोर परीक्षा देने घर से निकले थे
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| चौबेपुर क्षेत्र के बहादुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह 6 बजे घर से हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा देने बाइक से गांधी इंटर कालेज गौरा कलां जा रहे थे कि अचानक सामने एक ट्रैक्टर से टकरा कर वाराणसी गोरखपुर हाइवे बाईपास पर सड़क पर गिर गये। जिससे एक की मौत हो गई।वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये।
मंगलवार की सुबह 6 बजे बहादुरपुर गांव के समीप तीन किशोर बाइक से अपने घर गौरा कलां स्थित गांधी इंटर कालेज में हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे।कि सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकराकर सड़क पर गिर पड़े। जिससे एक की मौत हो गई।वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है।तीनों विशाल प्रजापति,सागर विंद कतुआपुरा वाराणसी, विशाल भारती बहादुरपुर चौबेपुर हैं। तीनों बीपी गुजराती इंटर कॉलेज भैरवनाथ के छात्र थे इसमें कौन मृतक है कौन घायल अभी पुष्टि नहीं हुई है।