Connect with us

खेल

बांग्लादेश ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर रचा इतिहास, 2-0 से जीती सीरीज

Published

on

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 262 रन पर समाप्त हुई थी। इस तरह पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर दूसरी पारी में 12 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 172 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के विकेटकीपर बैटर मुशफिकुर रहीम ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa