राज्य-राजधानी
बस हादसे में जौनपुर के मासूम समेत नौ लोगों की मौत, दो दर्जन घायल

दो राज्यों के मुख्यमंत्री ने बस हादसे पर जताया दुख
मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक यात्री बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस घटना में एक चार साल के बच्चे सहित 9 लोगों की जान चली गई, जबकि कम से कम 24 लोग घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे 30 पर हुआ और बस में कुल 45 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार, मृतक उत्तर प्रदेश के जौनपुर और प्रतापगढ़ जिलों के निवासी थे। पुलिस ने ट्रक चालक, जो घटना के बाद फरार हो गया था, और घायल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के समय 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार थे। हादसे में जौनपुर के बक्सा क्षेत्र के कौली गांव निवासी अजय साहू के तीन वर्षीय पुत्र देवांश की मौत हो गई, जबकि अजय और उनकी पत्नी गीता घायल हो गए। इसके अलावा खुटहन थानाक्षेत्र के गौरा गांव निवासी राजू उर्फ प्रांजल विश्वकर्मा (16) पुत्र जितेंद्र और मछलीशहर के अंबिका प्रसाद (55) की मौत हो गई है। जबकि सरिता (32) पत्नी प्रदीप यादव, रेखा गुप्ता (45) पली संतोष गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता पुत्र रामदेव गुप्ता, गीता साहू (28) पत्नी राजेश साहू, आरुही साहू (5) पुत्री राजेश साहू, आरुषी साहू (06) पुत्री राजेश साहू घायल हैं। घायलों का नजदीकी सीएचसी में इलाज चल रहा है।
सतना सड़क हादसे में मृत किशोर प्रांजल विश्वकर्मा बदलापुर क्षेत्र के गौरा गांव का निवासी था। वह अपनी बुआ के घर महाराष्ट्र के नागपुर जा रहा था। वहीं, कोतवाली क्षेत्र के कौराहा गांव निवासी अंबिका प्रसाद गुप्ता (55) पुत्र मोतीलाल नागपुर में दाना भूजकर अपना और पत्नी का भरण पोषण करते थे।
मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने कहा, बस की गति बहुत तेज थी, इसलिए टक्कर बहुत गंभीर थी। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों वाहनों के ड्राइवरों के ख़िलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। वहीं, ट्रक ड्राइवर ने बिना इंडिकेटर चालू किए ही वाहन को पार्क कर दिया था।