चन्दौली
बसपा के सकलडीहा विधानसभा प्रभारी बने भाईराम
2027 के चुनाव में बसपा अपने दम पर बनायेगी सरकार : भाईराम
सकलडीहा (चंदौली)। बसपा मंडल प्रभारी रामचन्द्र गौतम के निर्देश पर सकलडीहा विधानसभा प्रभारी पौरा गांव के ग्राम प्रधान भाईराम को बनाया गया है। इनकों प्रभारी बनाये जाने पर क्षेत्र बसपा कार्यकर्ताओं में हर्ष है। भाईराम बसपा के पुराने व कर्मठ कार्यकर्ता है। इनके संगठन का प्रभारी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
कस्बा स्थित कैंप कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर पौरा ग्राम प्रधान पौरा भाई राम को विधानसभा सकलडीहा का प्रभारी बनाए जाने पर स्वागत किया गया। मंडल प्रभारी रामचन्द्र गौतम ने कहा कि भाई राम पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है । इनके संगठन में जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। आगामी पंचायत व विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर संगठन में कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा।
वहीं, प्रभारी विधानसभा भाई राम ने बताया कि पार्टी की मजबूती के लिए बूथ को मजबूत करने की जिम्मेदारी एक-एक कार्यकर्ता की है। 2027 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपने दम पर सरकार बनायेगी।
इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष संतोष भारती,निठोहर सत्यार्थी,अरुण रत्नाकर,राकेश राम,रमेश राम, संतोष भारती,गिरिजेश दादा,सोनू कुमार, अरविंद कुमार, अजय यादव, रविकांत सिंटू,राकेश कुमार सहित अन्य रहे।