वाराणसी
बसंतोत्सव में करमा नृत्य का जादू, सोनभद्र के कलाकारों ने मोहा मन
रामनगर (वाराणसी)। काशी कथा की ओर से शनिवार को रामनगर स्थित कोदोपुर परिसर में भव्य बसंतोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोनभद्र से आए कलाकारों ने अपने अद्भुत करमा नृत्य से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे आयोजन में कला, संस्कृति और लोक परंपराओं का अनूठा संगम देखने को मिला।
बसंतोत्सव में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें पारंपरिक करमा नृत्य मुख्य आकर्षण रहा। सोनभद्र के कलाकारों की लयबद्ध प्रस्तुति ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। लोकगीतों और संगीत की सुरमयी ध्वनि पर झूमते दर्शक आयोजन की भव्यता को बढ़ा रहे थे।
काशी कथा न्यास के आगामी कार्यक्रमों की घोषणा
इस अवसर पर काशी कथा न्यास एवं भारत अध्ययन केंद्र द्वारा आगामी 5 मार्च से “काशी संस्कृति : परंपरा एवं परिवर्तन” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित करने की घोषणा की गई। न्यास के प्रतिनिधि अवधेश दीक्षित ने बताया कि इस कार्यशाला में काशी की सांस्कृतिक धरोहर और बदलाव पर विचार-विमर्श होगा। शुक्रवार को इस कार्यशाला के पोस्टर का अनावरण भी किया गया।
बसंतोत्सव के दौरान भाजपा नेता शैलेंद्र किशोर पांडेय (मधुकर) का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपस्थित गणमान्यजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
उत्सव में भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों पार्टी नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल विधायक धर्मेंद्र राय, प्रो. पी.के. मिश्रा, डॉ. हरेंद्र राय, प्रो. सिद्धनाथ, आशा गुप्ता, प्रीति सिंह, सत्येंद्र सिंह, अनुपम गुप्ता, अशोक जायसवाल, रितेश राय, अरुण ओझा, कामता पांडेय, रितेश पाल, राजकुमार सिंह, नंदलाल चौहान, पंकज पांडेय, पम्मू पांडेय, कैशलेश सिंह, उमाकांत सिंह एडवोकेट, नीलू चौरसिया, बब्बू उपाध्याय सहित अनेक गणमान्यजन कलाकारों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।