बलिया
बलिया पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का किया खुलासा

बलिया में बांसडीह क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल खुलासा किया है। एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी के तीन ट्रैक्टर और एक बाइक बरामद की, साथ ही पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।इस मामले में 19 जनवरी को पीड़ित मुकेश कुमार यादव, निवासी चंद्रशेखर नगर, कोतवाली बलिया, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की। सोमवार को सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक हितेश कुमार और कोतवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक गिरिजेश सिंह, सुधीर चौहान व पवन कुमार ने क्षेत्र में पूर्व में हुई गंभीर घटनाओं के मद्देनजर कदम चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस ने चोरी की घटनाओं से जुड़े इन आरोपियों को पकड़ने में