मिर्ज़ापुर
प्रयागराज कुम्भ मेला हादसे के शोक में एकजुट हुआ राष्ट्रवादी मंच
मीरजापुर, प्रयागराज कुम्भ मेला के दौरान हुई भगदड़ में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए राष्ट्रवादी मंच ने शोक सभा का आयोजन किया। नगर के लालडिग्गी स्थित मंच के कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में रामधुन के साथ दो मिनट का मौन रखा गया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक अध्यक्ष और विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि धर्म और आस्था की नगरी में हुई यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है। कुछ लोगों की लापरवाही के कारण दर्जनों परिवारों में शोक फैल गया। उच्च स्तरीय व्यवस्था के बावजूद भगदड़ मचने से कई सवाल खड़े होते हैं। कुंभ मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद संगम तट पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में इतनी बड़ी घटना कैसे घटी, यह जांच का विषय है।
मनोज श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि कुंभ मेला किसी राजनैतिक दल का आयोजन नहीं है। यह हमारी सनातन संस्कृति, मान्यता और परंपरा से जुड़ा धर्म और आस्था का पर्व है। इस पर सत्ता पक्ष या विपक्ष को अनावश्यक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में कहीं न कहीं व्यवस्था में लापरवाही का परिणाम सामने आया है।
इस दुख की घड़ी में हम सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह समस्त मृतक आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस महान कष्ट को सहन करने की शक्ति दे। साथ ही, भविष्य में ऐसी कोई दुखद घटना न घटे, इस पर गंभीर मंथन की आवश्यकता है।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से रवि पुरवार, आनंद अग्रवाल, अनिल गुप्ता, रवि साहू, पंकज दुबे, मनोज दमकल, राजीव यादव, राजेश सोनकर, राजेश सिन्हा, अंकुर श्रीवास्तव, विष्णु त्रिपाठी, अरुण जयसवाल, मनोज श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता, अप्पू जी, उदय कुमार गुप्ता, अश्वनी श्रीवास्तव, अखिलेश अग्रहरी, शोभित सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।