वाराणसी
प्रधान और वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम गुप्ता का लम्बी बीमारी से निधन

वाराणसी । बड़ागाँव ग्राम सभा के तीन बार के प्रधान रहे घनश्याम गुप्ता (60 वर्ष) का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। घनश्याम गुप्ता को कुछ साल पहले ब्रेन हेमरेज हो गया था जिसके बाद वह काफी दिनों तक हरहुआ स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनके डिसचार्ज होकर आने के बाद भी वे बराबर अस्वस्थ रहे।
घनश्याम गुप्ता वर्तमान समय में बड़ागाँव के ग्राम प्रधान थे, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण ग्राम सभा का कार्य देखने के लिये प्रभारी भी नियुक्त किया गया था। वहीं तीन दिन पहले उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई और उन्हें दुर्गाकुंड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मंगलवार की शाम 4 बजे उनका निधन हो गया। मृतक प्रधान के दो लड़के व लड़की हैं। ग्राम प्रधान के निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी ।
Continue Reading