Connect with us

वाराणसी

प्रदेश से बाहर नहीं जाएगा कोई श्रमिक, स्वागत कार्यक्रम में बोले मंत्री अनिल राजभर

Published

on

लोगो ने बुलडोजर पर सवार होकर अपने नेता का स्वागत किया

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनने के बाद शुक्रवार को वाराणसी प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं समेत जनपद के सभी नागरिकों में उमंग और उत्साह का माहौल दिखा। लोगों ने अपने नेता की एक झलक पाने के लिए पलक पावडे बिछा कर फूल- मालाओं से स्वागत किया, वही कार्यकर्ताओं का जोश इतने चरम पर था कि कहीं पर कार्यकर्ता ढोल नगाड़ा एवं पुष्प वर्षा करते दिखे तो कहीं बुलडोजर पर सवार होकर अपने नेता का स्वागत किया।
स्वागत का कारवां वाराणसी के फूलपुर में पहुंचते ही दीपक पांडेय के साथ शुरू हुआ। उसके बाद पवन चौबे व जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वही बाबतपुर चौराहे पर जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं जिला महामंत्री जय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसी तरह से हरहुआ स्थित हनुमान मंदिर पर अजय मिश्रा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वाजिदपुर चौराहे पर अवधेश सारथी व कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में स्वागत किया गया। कानूडीह में उदय राजभर व आर0के0 भारद्वाज के नेतृत्व में स्वागत किया गया। स्वागत का क्रम बढ़ते हुए सारनाथ स्थित महाराजा सुहेलदेव पार्क पर समाप्त हुआ। वही मंत्री ने अपने आराध्य महाराजा सुहेलदेव के मूर्ति पर माल्यार्पण कर जनता जनार्दन का अभिवादन स्वीकार किया ।
इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने कहां कि उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत से सरकार बनी, जिसका श्रेय आप सभी लोगों को जाता है। उन्होंने कहा शीर्ष नेतृत्व में प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जो भरोसा जताकर के मुझे श्रम एवं सेवायोजन मंत्रालय दिया है, उस पर शत-प्रतिशत मैं खरा उतरूं इसके लिए आप सभी लोगों का आशीर्वाद मिले। उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर काशी प्रथम आगमन पर सारनाथ में कहीं। उन्होंने कहा अब कोई श्रमिक पलायन के लिए मजबूर नहीं होगा गरीबों की जिंदगी को किस तरीके से सवारा जाए। उसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे हर हाथ को काम देना हमारे सरकार की प्राथमिकता में है जिस तरीके से श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार हो और उन्हें शानदार जीवन जीने का अवसर मिले इसके लिए हम कटिबद्ध व संकल्पित हमारे पार्टी का जो विजन है “सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास एवं सबका प्रयास” को चरितार्थ करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर चंद्रशेखर राजभर, रघुनाथ भगत, फागू राजभर, प्रकाश राजभर, संजय सिंह, अरविंद पांडेय, बृजेश पांडेय, अखंड सिंह, शशांक श्रीवास्तव, पवन चौबे, जितेंद्र सिंह, जीतू, परमानंद गिरि, संजय जायसवाल, रवि सिंह, श्याम चौबे सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa