वाराणसी
प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता एक बेटी के शिक्षित होने का मतलब पूरा समाज शिक्षित होता है।इसलिए उनके शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता है।उक्त बातें मुख्य अतिथि के तौर पर अपने विचार रखती हुई वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कही।
सम्राट अशोक युवा क्लब एवं मौर्य कुशवाहा चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लोहता में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह लोहता स्थित मौर्य मंगलम वाटिका में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे समाज के हाईस्कूल, इंटर के यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में हाईस्कूल व इंटर के श्वेता मौर्य,तान्या मौर्य,अभिषेक मौर्य,कल्पना मौर्य,अंकिता मौर्या,आर्यन सहित कुल 35 लोगो को सम्मानित किया गया।समाज के उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जो सांस्कृतिक,खेलकूद,व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किये है।
कार्यक्रम की शुरुआत में संरक्षक विजय मौर्य के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्येंद्र मौर्य,श्यामबाबू मौर्य,कन्हैया मौर्य, रंजीत मौर्य सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद मौर्य व संचालन बबलू मौर्य ने किया।