आजमगढ़
पोखरी में मिले अवैध पशु अवशेष, पुलिस ने शुरू की जांच

आजमगढ़। आजमगढ़ के थाना जहानागंज क्षेत्र में ग्रामसभा बड़हलगंज एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। यहां के मौजा बरही में सौभाग्य मैरिज हॉल के पीछे ग्रामसभा की पोखरी पर बड़ी संख्या में पशुओं के पैर, सिर और हड्डियां मिलीं। दुर्गंध से परेशान स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो और फोटो बनाकर अधिकारियों तक पहुंचाया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की। थानाध्यक्ष जहानागंज और सीओ सदर अनंत शेखर मौके पर पहुंचे। जहानागंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्रीय दरोगा सुधांशु मिश्रा ने स्थानीय लोगों की मदद से पोखरी से अवशेष निकालकर उन्हें गड्ढा खोदवाकर नष्ट करवा दिया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना जहानागंज को पूरी जांच का निर्देश दिया है।
वहीं सीओ सदर ने भविष्य में ऐसे मामलों से निपटने के लिए पुलिस बूथ स्थापित करने की बात कही है।आप इस घटना से जुड़ी और क्या जानकारी या पृष्ठभूमि शामिल करना चाहेंगे जो इसे और अधिक प्रभावी बना सके?