Connect with us

अपराध

पेपर लीक मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार

Published

on

इंस्टिट्यूट के हेड और केंद्र व्यवस्थापक महिला भी आरोपियों में शामिल

वाराणसी। कंप्यूटर हैक कर पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने रविवार को साल्वर गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम उमेश कुमार भारद्वाज, हिमांशु त्रिपाठी और अजय कुमार मौर्य है। ‌इसके अलावा एक महिला केंद्र व्यवस्थापक भी इसमें शामिल है। ये सभी परीक्षा को ANYDESK एप के जरिए हैक कर रहे थे। प्रत्येक अभ्यर्थी से परीक्षा पास करने के नाम पर एक लाख रुपये लिए जाते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया है।

1 लाख में परीक्षा पास कराने की देते थे गारंटी

गैंग के सरगना अजय कुमार मौर्या ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया, सबसे पहले अभ्यर्थियों से सम्पर्क करते थे‌ और 1 लाख में परीक्षा पास कराने की डील करते थे। परीक्षा के दौरान कम्प्यूटर को हैक कर उसका एक्सेस बाहर बैठे साल्वर के पास भेजते थे। ऑनलाइन सेंटर के व्यवस्थापक और आईटी हेड को पैसे देकर सेटिंग बनाई जाती थी। पैसा लेने के बाद अभ्यर्थी के कम्प्यूटर को एक दिन पहले बूटेबल मोड से हटाकर उसमें ANYDESK एप डाउनलोड करते हैं।

Advertisement

इसके बाद ANYDESK एप से बाहर बैठा साल्वर परीक्षा के दिन एक कोड के बाद अभ्यर्थी के कम्प्यूटर का एक्सेस ले लेता है। फिर परीक्षा के दिन उस कंप्यूटर का आईपी एड्रेस बाहर बैठे हैकर को दे दिया जाता है।‌जिससे स्क्रीन हैकर के पास दिखने लगती है और वह वहां पर बैठे-बैठे ही सॉल्वर के जरिए पेपर को सॉल्व कर देता है। लेकिन उस दिन कोड न जाने पार कई बार सिस्टम ऑन-ऑफ करने से कक्षा निरीक्षक को शक हो गया। जिसके बाद वे पकड़े गए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa