जौनपुर
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के रतीपुर गांव में बुधवार सुबह एक बगीचे में पेड़ की डाल से संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय युवक का शव लटकता मिला। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गांव के एक व्यक्ति ने शौच के लिए जाते समय पेड़ की डाल पर शव देखा और तुरंत शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को बुलाया।
मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि मृतक के पास उसका हेलमेट और कुछ दूरी पर बाइक खड़ी थी। मृतक की पहचान धर्मेंद्र यादव (पुत्र स्व. महेश यादव) के रूप में हुई, जो पास के मोहिउद्दीनपुर गांव का निवासी था।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर ट्रेनी आईपीएस आयुष श्रीवास्तव और फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। युवक की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।