अपराध
पेट्रोल पंप के पास युवक को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर (मुफ्तीगंज)। केराकत के देवाकलपुर पेट्रोल पंप के पास बुधवार दोपहर बाइक से जा रहे युवक से नकाबपोश बदमाशों ने पहले छिनैती की कोशिश की। विरोध करने पर गोली मार दी। हमलावर बदमाशों ने हेलमेट और मास्क लगा रखा था। बताया जा रहा है कि बदमाश चेन छीनने का प्रयास कर रहे थे मना करने पर गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली के औवार निवासी (24) गोविंद निषाद बुधवार दोपहर केराकत से जौनपुर जा रहा था। जब वह देवाकलपुर पेट्रोल पंप से थोड़ी ही दूर आगे पहुंचा तो पीछे से आए दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने गोविंद को रोकने का प्रयास किया, नहीं रूकने पर चेन छीनने का प्रयास करने लगे। गोविंद ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उसे तमंचे से गोली मार दी। गोली युवक के बाएं पैर की जांघ में लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली मारने के बाद बदमाश बेलांव की तरफ भाग निकले।
सूचना मिलने पर पहुंचे एडिशनल एसपी सिटी बृजेश कुमार, केराकत कोतवाली प्रभारी, संजय सिंह, दरोगा युगल किशोर राय पहुंचे। घटना की छानबीन चल रही है। फिलहाल, घायल युवक खतरे से बाहर है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करेगी।