मिर्ज़ापुर
पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने गांधीजी को अर्पित की श्रद्धांजलि
मिर्जापुर, जनपद के शहीद उद्यान नारघाट में 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि गांधीजी देश के संविधान के शंकराचार्य थे। उन्होंने धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने के लिए सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया और समाज में एकता बनाए रखने का कार्य किया।
जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे ने कहा कि महात्मा गांधी ने छुआछूत को मिटाने और दबे-कुचले वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। उनकी विचारधारा ने समाज में समरसता लाने का कार्य किया, जिससे देश में समानता और न्याय की भावना विकसित हुई।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, कांग्रेस नेता शशि भूषण दुबे कंचनीय, वरिष्ठ नेता सुधाकर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान, राजधर दुबे, रमेश चंद्र प्रजापति पप्पू, सेवादल के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र शुक्ल, इश्तियाक अंसारी, संतोष यादव, अनुज मिश्रा, राजेंद्र विश्वकर्मा, गणेश शुक्ल, सिराज अहमद, कपिल सोनकर, अशोक गुप्ता, नफीसुल, डॉ. हसरत अली, डॉ. दिनेश चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिकों ने महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने गांधीजी के आदर्शों और उनके द्वारा दिए गए सत्य और अहिंसा के संदेश को आत्मसात करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांधीजी की विचारधारा आज भी समाज को दिशा देने में प्रासंगिक है और हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए कार्य करना चाहिए।