गाजीपुर
पुलिस ने छात्रों के लिए आयोजित किया विद्यार्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर (जयदेश)। जनपद में रविवार को संत बुला पीजी कॉलेज, अमारी दुल्लाहपुर में पुलिस द्वारा विद्यार्थी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव ने छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली, नियुक्ति प्रक्रिया और पुलिस सेवा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
कॉलेज के छात्रों, अंकित यादव और अनुपम गुप्ता, सहित कई विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पुलिस व्यवस्था को समझने और भविष्य में इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद गाजीपुर के कई थानों में संचालित किया जा रहा है। इससे पहले, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने पुलिस लाइन में छात्रों और पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग दी थी, जिसमें छात्रों को पुलिस विभाग की चुनौतियों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को करीब से जानने के अवसर को सराहा और इसे बेहद ज्ञानवर्धक बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करना और पुलिस विभाग के प्रति उनके दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाना है।