Connect with us

वाराणसी

पुलिस चौकी सुन्दरपुर के नवनिर्मित भवन का सीपी‌ ने किया उद्घाटन

Published

on

वाराणसी। जनपद में बुधवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में जनसुविधाओं व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस चौकी सुन्दरपुर थाना चितईपुर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। नवनिर्मित भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और पुलिस कर्मियों के काम- काज को अधिक प्रभावी व कुशल बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस आयुक्त ने इस नये भवन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि, “यह नया भवन न केवल पुलिस कर्मियों के काम करने के लिए बेहतर माहौल प्रदान करेगा बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।”

पुलिस आयुक्त ने भवन निर्माण में योगदान देने वाले कार्यदायी संस्था के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उद्घाटन के दौरान स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ० के० एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनन्जय कुमार मिश्र व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa