Connect with us

अपराध

पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामिया बदमाश शेरू खान, मुठभेड़ के दौरान हो गया था फरार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| रविवार को दशास्वमेध थाने का हिस्ट्रीशीटर 25000 का इनामी बदमाश शेरू खान का बजरडिहा दिया भेलूपुर से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर शेरू खान के पास से तमंचा और कारतूस के साथ भी बरामद हुई|
डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने बताया की शेरू खान के खिलाफ भेलूपुर लंका मंडुआडीह , लक्सा और दशा सुमेध थाने में तेरा मुकदमा दर्ज है जन्माष्टमी के रात मुठभेड़ के दौरान हरि करते हुए पुलिस को चकमा देकर भाग गया था डि, 22 गैंग के शेरों को पुलिस 6 महीने से तलाश रही थी क्राइम ब्रांच प्रभारी रामनगर थाना अध्यक्ष अश्वनी पांडे अपनी टीम के साथ बजरडीहा क्षेत्र की ओर गए हुए थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की इना मियां बदमाश शेरू खान कुसुम पैलेस के पीछे स्थित मैदान में मौजूद है सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडे ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर शेरू को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की पूछताछ पर शेरू खान ने बताया कि जुलाई 2021 में रविंद्र पुरी में विनोद भारती के साथ मिलकर एक महिला की चेन छीना था जिसके बाद शेरू अपना घर छोड़कर वजडी हां क्षेत्र में किराए के कमरा लेकर रहा था गिरफ्तारी करने वाली टीम इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे, इंस्पेक्टर विनायक सिंह पवन राय और हेड कांस्टेबल पुनदेव सिंह सुरेंद्र कुमार सिंह रामबाबू जितेंद्र सिंह वह प्रमोद सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने भूमिका निभाई|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa