अपराध
पुलिस कस्टडी से फरार पत्रकार का हत्यारोपी गिरफ्तार
जौनपुर। जिले के शाहगंज के इमरानगंज बाजार में गत दिनों बीजेपी नेता और पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव (43) की हत्या का हत्यारोपी गो- तस्कर जमीरुद्दीन को जौनपुर पुलिस ने एक बार फिर बोरीवली, थाना पड़घा, थाणे, महाराष्ट्र से पुनः गिरफ्तार किया है। पुलिस उसकी ट्रांजिट रिमांड लेकर टाइट सिक्योरिटी में जौनपुर आ रही है। जौनपुर आने के बाद अभियुक्त को अगले दिन न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि, अभियुक्त जमीरुद्दीन को 14 मई को पुलिस ने पहली बार गिरफ्तार कर जौनपुर ला रही थी तभी एमपी के खंडवा रेलवे स्टेशन के पास शौचालय जाने के बहाने से अभियुक्त ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था।
पुलिस की कस्टडी से अभियुक्त के फरार होने के बाद जौनपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए थे। जिसके बाद जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने कई टीमों का गठन कर मुंबई और आसपास के जिलों में भेजा था। इस मिशन में महाराष्ट्र पुलिस की मदद लेकर उसे गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि, बीजेपी नेता और पत्रकार सबरहद गांव के निवासी आशुतोष श्रीवास्तव को शाहगंज, जौनपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिससे पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई थी। दिवंगत पत्रकार आशुतोष ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पहले ही आगाह कर दिया था कि उनकी जान जा सकती है। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस मामले में सिर्फ खानापूर्ति की। जिसके वजह से पत्रकार आशुतोष आज इस दुनिया में नहीं है।