वाराणसी
पुलिसकर्मी और शिक्षक के घर में सेंध

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना चौकी अंतर्गत शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये के आभूषण, कीमती साड़ियां, अन्य गृहस्थी का सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर छत के सहारे मकान में घुसे और सो रहे परिजनों को बाहर से कुंडी लगाकर कमरे में बंद कर दिया। घटना की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पहली वारदात में पुलिसकर्मी व शिक्षक के घर को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार, करधना गांव निवासी पुलिसकर्मी कमलेश गौड़, जो गोरखपुर में तैनात हैं, और उनके भाई मुन्ना गौड़, जो प्रयागराज में शिक्षक हैं, उनके घर में चोरी की वारदात हुई। घटना के समय घर पर केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।
शुक्रवार की रात अज्ञात चोर छत के सहारे मकान में दाखिल हुए और सो रही महिलाओं व बच्चों के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी। इसके बाद चोरों ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण, महंगी साड़ियां, बीस हजार रुपये नगद और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
दूसरी वारदात में उसी रात चोरों ने करधना पुलिस चौकी के समीप स्थित जैनु हाजी के मकान में भी सेंध लगाई। यहां से चोर हजारों रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए।
शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने पर दोनों पीड़ित परिवार मिर्जामुराद थाने पहुंचे और चोरी की लिखित तहरीर दी। सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इस दोहरी चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है।