वाराणसी
“पीडीए के समानता और शिक्षा के लिए सपा कटिबद्ध” : सुरेन्द्र सिंह पटेल

वाराणसी। जिले के ठठरा गाँव निवासी सेक्टर प्रभारी कैलाश बिंद के आवास पर पीडीए की एक बैठक आहूत की गई।जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य की आवश्यकता है। भारत रत्न डॉ. साहब भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा का जो अधिकार दिया था आज तक लागू नहीं हो पाया। चाहे गरीब का बेटा हो, चाहे राष्ट्रपति का बेटा हो, जब तक एक स्कूल में एक साथ नहीं पढ़ेंगे तब तक पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों का विकास नहीं हो सकता है। तब तक डॉ. भीमराव अंबेडकर का सपना भी साकार नहीं हो सकता है।
हम पीडीए के महान लोगों से अपील करते हैं कि आने वाले 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जितायें। फिर हम लोग एक ऐसा कानून बनाएंगे कि पूरे देश और प्रदेश में समान शिक्षा लागू किया जाएगा। वहीं, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राजभर ने कहा कि पीडीए के लोगों को आगामी 2027 के चुनाव में बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोग बहुत तरह का प्रलोभन देंगे कि हम रामराज्य की स्थापना करके आप लोगों का भला करेंगे परंतु ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है। हमारी एक लड़ाई समान शिक्षा की होनी चाहिए जिससे पीडीए के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पखण्डी बिन्द व संचालन राजेश यादव प्रधान ने किया। बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम के संयोजक सियाराम केसरी प्रधान ,राम सिंह यादव ,सुजीत मास्टर अनिल इंजीनियर पप्पू सुरेंद्र बिंद जीत नारायण पासवान राम मूरत यादव छोटेलाल यादव जयप्रकाश श्रीवास्तव माहेश्वरी बिंद केशनाथ यादव जीत लाल बिंद फूलचंद राजभर, डॉ. राजेंद्र बिंद ,रामपति , मुनीब बिन्द लक्ष्मी नारायण सुमन , राजकुमार पासवान,बालादिन बिंद, गामा हाशमी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।