वाराणसी
पीएम मोदी की ऐतिहासिक जीत के लिए रोहनिया विधायक ने ग्रामवासियों को दिया चुनावी मंत्र
वाराणसी। अपना दल “एस” की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ऊचगांव नकईपुर ,लोहरापुर तथा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बादीपुर व नेवढ़िया लहिया गांव में रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने जन चौपाल कर ग्रामवासियों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर वोट देकर मोदी जी को लगातार तीसरी बार वाराणसी का सांसद एवं देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया।
चौपाल में मुख्य रूप से अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, मानस कुमार सिंह जिलाध्यक्ष युवा मंच, बसंत लाल पटेल, राजकुमार वर्मा, डा प्रेम पटेल, श्यामबली पटेल,जगत पटेल, विनोद पटेल,सियाराम,राजेन्द्र पटेल रामनारायण बिन्द, रामप्रकाश, अभिमन्यु सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।