Connect with us

वाराणसी

पीएम मोदी आज काशी में, इन मार्गों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित

Published

on

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को शहर के कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा। जबकि कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। यह व्यवस्था अपराह्न तीन बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगी। अतः घर से निकलने से पहले ट्रैफिक डायवर्जन रूट का जरूर ध्यान रखें।

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, गिलट बाजार तिराहा से वाहन भोजूबीर तिराहा नहीं जाएंगे। इन्हें सेन्ट्रल जेल रोड, शिवपुर बाजार भेजा जायेगा। भोजूबीर तिराहे से सर्किट हाउस आने वाले वाहन शिवपुर चुंगी की तरफ मोड़े जाएंगे। गोलघर कचहरी चौराहा और सर्किट हाउस से पुलिस लाइन चौराहा मार्ग बंद रहेगा।

इसके अलावा अंधरापुल चौराहे से मरीमाई या चौकाघाट तथा पुलिस लाइन से गोलघर कचहरी या चौकाघाट की ओर वाहन नहीं चलेंगे। पांडेयपुर हिमांशु तिराहा से महावीर मंदिर और काली माता मंदिर से पुलिस लाइन की तरफ वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। एलटी कॉलेज-ताड़ीखाना, तेलिया बाग और लकड़ी मंडी तिराहा से चौकाघाट फ्लाईओवर नहीं जा सकेंगे। चितईपुर चौराहा, भिखारीपुर तिराहा से वाहन बरेका की तरफ नहीं जा सकेंगे।

संस्कृत विश्वविद्यालय में पार्किंग व्यवस्था –

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के शताब्दी ग्राउंड में अधिकारियों के वाहन पार्क होंगे। जबकि दीक्षांत समारोह ग्राउण्ड में पार्टी कार्यकर्ताओं के वाहन खड़े होंगे।‌ दीक्षांत भवन के पश्चिमी तरफ मंत्री, सांसद, विधायक व वीआईपी के वाहन पार्क होंगे।

Advertisement

छात्रसंघ भवन के बगल में खाली ग्राउण्ड में स्कूटी की पार्किंग होगी। वीसी आवास गेट के सामने रोड के दोनों तरफ चार पहिया वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। पुस्तकालय, ग्रंथालय के सामने दो पहिया वाहनों की पार्किंग‌ के अलावा आईटीआई परिसर, वीसी आवास के पीछे दो पहिया वाहन पार्किंग की जा सकेगी।

इसके अलावा फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान में (वीसी आवास के पीछे), खादी ग्रामोद्योग ग्राउंड, क्वींस कॉलेज परिसर, रामलीला मैदान, चौकाघाट पुलिस चौकी से नक्खी घाट तक रोड के दोनों तरफ भी वाहन पार्क किए जा सकेंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page