वाराणसी
पारिवारिक विवाद में महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास

पुलिस की तत्परता से बची जान
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के जेडी नगर पहड़िया में सोमवार को एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की। डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मात्र 4 मिनट में मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई।
सोमवार दोपहर करीब 12:50 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। सूचना मिलते ही पीआरवी 0599 टीम, जिसमें कांस्टेबल अमरजीत गौड़, कांस्टेबल रवि कुमार और होमगार्ड चालक नीरज तिवारी शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंची।
बंद कमरे में लगाई फांसी, सीपीआर देकर बचाई जान
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की जेठानी से बातचीत की, जिससे पता चला कि पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देख सभी हैरान रह गये। महिला दुपट्टे से सीलिंग फैन पर लटकी हुई थी।
पुलिसकर्मियों ने महिला को सहारा देकर तुरंत नीचे उतारा। वह मरणासन्न अवस्था में थी। कांस्टेबल अमरजीत गौड़ ने तत्काल सीपीआर दिया, जिससे महिला को होश आ गया। इसके बाद उसे परिजनों के साथ अस्पताल भेजा गया। पुलिस की तत्परता से महिला की जान बच सकी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की सराहना की।