राज्य-राजधानी
पांचवें चरण के लिए आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार
लोकसभा का चुनाव लगभग 50% संपन्न हो चुका है। 7 में से 4 चरण के चुनाव हो चुके हैं अब 3 चरण के चुनाव बाकी हैं। पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा।
लखनऊ, रायबरेली व अमेठी से राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
पांचवें चरण में मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी राज्य मंत्री कौशल किशोर और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री आर के चौधरी में काटे की टक्कर देखने को मिल रही है।राजनाथ सिंह लखनऊ से राहुल रायबरेली से तो स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं। 20 मई को बंद होगा किस्मत का पिटाराये चरण काफी अहम इसलिए भी है क्योंकि इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के पाँचवे चरण के इन सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं। पांचवे चरण में लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा लोकसभा सीट हैं। इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 4 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।