अपराध
परिवारिक उलझन में महिलाओं ने खाया जहर, गंभीर
वाराणसी| भेलूपुर और कैंट थाना इलाकों के दो विभिन्न मोहल्लों में परिवारिक उलझन से त्रस्त होकर दो महिलाओं ने घर पर जहर खा लिया और बेहोश हो गई हालत बिगड़ने पर परिजनों ने इलाज हेतु मंडल चिकित्सालय भर्ती कराया जहां हालत गंभीर बताई जाती है जानकारी के अनुसार भेलूपुर थाना क्षेत्र के रथ यात्रा निवासी गौरी कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती दीपा देवी 22 वर्ष वहीं दूसरी ओर कैंट हुकूलगंज निवासी मोनू शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता शर्मा 28 वर्ष वह भी परिवारिक उलझन से परेशान होकर घर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और बेहोश हो गई बेहोश दोनों महिलाओं को उनके परिजनों ने इलाज हेतु मंडली चिकित्सालय में भर्ती कराया हालत गंभीर बनी हुई है
Continue Reading